भागलपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, डीआईजी कार्यालय के पास महिला से छिनी सोने की चेन

BHAGALPUR : एक तरफ जहां बिहार सरकार सुशासन की बात करती है। वहीं दूसरी ओर पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। ताजा मामला भागलपुर के डीआईजी कार्यालय के समीप का है। जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने घर जा रही थी।
इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार झपट्टामारों ने उसके गले से सोने की चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। हालाँकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।
घटना के सम्बन्ध में महिला मिक्की कुमारी ने बताया की मैं अपने घर से निकलकर जीरो माइल जा रही थी। इसी क्रम में यह घटना हुई है। यह सोने की चेन 43735 रुपए का था। वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा की किसी तरह चेन वापस हो जाए।
बता दें की भागलपुर में आये दिन पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट