RCP की अगुवानी में सिर्फ 'रामचंद्र की सेना' रही ! पटना एयरपोर्ट पर नहीं दिखे भाजपाई, दिल्ली में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बजाय 'प्रधान' ने दल में कराया था शामिल

PATNA: जेडीयू के रामचंद्र अब भाजपा के हो गए। रामचंद्र को अपने घऱ में लेने के लिए BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नहीं गए, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रामचंद्र प्रसाद सिंह को दल में शामिल कराया. बीजेपी में शामिल होने के बाद 'रामचंद्र' आज 18 मई को वापस पटना लौटे तो स्वागत में भाजपा का कोई नेता एयरपोर्ट तक नहीं पहुंचा था. स्वागत में सिर्फ रामचंद्र की सेना ही रही. पटना एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह के समर्थक बैंड-बाजे के साथ मौजूद थे। हवाईअड्डा से बाहर निकलते समय रामचंद्र प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खत्म हो चुके हैं। बीजेपी को जदयू से कोई चुनौती नहीं है। साथ ही नीतीश कुमार को पर्यटक मुख्यमंत्री करार दिया. बता दें, जेडीयू छोड़ने के 9 महीने बाद 11 मई को दिल्ली में आरसीपी सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली थी.

भाजपा कार्यालय में रामचंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत  

अब भाजपा के रामचंद्र पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. पार्टी ऑफिस में आरसीपी सिंह का स्वागत किया गया। यहां प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इससे पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति अब बदल चुकी है। अब उनकी स्थिति ऐसी नहीं है की वो बिहार संभाल सके। अब उनका बिहार से पत्ता साफ है। 2025 में भाजपा की सरकार बिहार में आएगी और बिहार को विकास के  मार्ग पर लेके चलेंगी। इसके पहले हम सबको मिलकर 2025 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है।

भाजपा के सम्राट की हुंकार...लीगल नोटिस का देंगे जवाब

उन्होंने जदयू की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी लीगल नोटिस का जवाब दिया जाएगा। जदयू के कौन- कौन लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है, उसकी सूची भी जारी की जाएगी। जदयू कहाँ-कहाँ शराब बिकवा और शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही हैं, यह भी बताया जाएगा।

Nsmch