जमुई में अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

JAMUI :  सिकंदरा रामपुर गांव के समीप सुबह अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक पर सवार तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघौत गांव निवासी जोगिंदर रविदास का 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार, स्वर्गीय धोबी मांझी का 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार एवं रामचंद्र रविदास का 15 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार एक बाइक पर सवार होकर रामपुर गाँव अपने पिता रामचंद्र रविदास जो की पैसे से राजमिस्त्री का कार्य करता है उसे रामपुर खाना पंहुचाकर  वापस दिघोत लोट रहा था। 

इसी क्रम में नवादा से सिकंदरा की ओर आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया। तेज रफ्तार में बाइक रहने के कारण घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनो युवकों की मौत हो गई। मौत के बाद काफी देर तक तीनों युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी  सूचना परिजन एवं सिकंदरा थाने को दी गई। फिलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को कुछ देर तक जाम कर दिया फिर मौके पर सिकंदरा थाना अध्यक्ष बिजय कुमार ने लोगो को समझा बुझा कर सडक जाम को हटाया। तीनो युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस भी जांच में जुट गई है।

Nsmch
NIHER