एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से चूका पाकिस्तान, नौंवी बार खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगे भारत-श्रीलंका

एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से चूका पाकिस्तान, नौंवी बार खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगे भारत-श्रीलंका

PATNA : एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले की उम्मीद लगाए लोगों को श्रीलंका ने बड़ा झटका दिया है। बीते गुरुवार को खेले गए मैच में अपने से बड़ी टीम पाकिस्तान को श्रीलंका ने शिकस्त देकर फाइनल में भारत से खेलने के अपनी जगह पक्की कर ली। एशिया कप में यह नौंवी बार होगा, जब भारत और श्रीलंका फाइनल में आमने-सामने होंगे। अब भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा

आखिरी दो गेदों पर पलट गया पासा

. मैच में एक समय तक पाकिस्तान लग रहा था जीत लेगा, लेकिन फिर आख‍िरी की दो गेंदों पर पूरा मैच ही पलट गयाश्रीलंका को जीत के लिए आख‍िरी ओवर में आठ रन चाहिए थे. विकेट पर प्रमोद मदुसन और चर‍िथ असलंका थे। असालंका ने फिर आख‍िरी की दो गेंदों पर 4 रन और 2 रन बनाकर मैच पलट दिया।

इससे पहले एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद बारिश का खलल हुआ, तो मैच को 42 ओवरों का किया गया। फिर मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया।

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की। श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली।

मुकाबला जीतने के लिए श्रीलंका को 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए।


Find Us on Facebook

Trending News