मॉर्निंग वॉक करने नहर किनारे गए पंचायत समिति सदस्य के पति को बाइक अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत

मॉर्निंग वॉक करने नहर किनारे गए पंचायत समिति सदस्य के पति को बाइक अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत

MOTIHARI : खबर मोतिहारी जिले से जुड़ी है। जहां बुधवार सुपह पंचायत समिति सदस्य के पति को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।  घटना तब हुई, जब पंचायत समिति सदस्य मॉर्निंग वॉक के लिए नहर की तरफ गए थे। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने एक के बाद तीन गोली चलाई। जिससे पंसस पति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बच्चा पासवान(45) के रूप में की गई है। वहीं उनकी पत्नी सुनीती देवी पंचायत समिति सदस्य है। वहीं इस घटना के बाद गुस्सा ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह मॉर्निग वॉक के लिए अपने गांव श्यामपुर चौक से पश्चिम आदापुर रक्सौल जीबीसी नहर मुख्य पथ पर निकले थे। इसी बीच नवलखा पुल से पहले ही तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से आकर सिर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। कांड को अंजाम देकर सभी फरार हो गए। सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।

घटना की खबर मिलते ही रोते बिलखते परिजनो के साथ लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी करते हुए शव को रख सड़क जाम कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।  पुलिस भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर परिजनो के बीच कोहराम मच गया है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है। एक टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 


Find Us on Facebook

Trending News