बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाप चीफ पप्पू यादव ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, कहा- 3 साल में पूरा नहीं हुआ तो सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा

जाप चीफ पप्पू यादव ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, कहा- 3 साल में पूरा नहीं हुआ तो सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा

पटना : बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच अब पूर्व सांसद और जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिसका नाम प्रतिज्ञा पत्र बताया. पप्पू यादव ने इस बार एफिडेविटट के साथ चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है.

जाप चीफ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता ईश्वर के तुल्य है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो अत्यंत पिछड़ा हो या दलित या फिर फॉरवर्ड हर वर्ग से डिप्टी सीएम बनाएंगे.  इसके साथ ही इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने के छह महीने के अंदर भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और बिहार के अंदर बालू माफिया,शिक्षा माफिया जेल के  अंदर होंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि अगर यदि छह महीने में यह नहीं करूंगा तो सीएम की कुर्सी से रिजाइन कर दूंगा.

जानिए पप्पू यादव के घोषण पत्र में और क्या क्या है?

लड़कियों की शादी के लिए 10 लाख रुपये तक लोन दिलवाऊंगा,  कोई ब्याज नहीं लगेंगे

सरकार महीने के 28 तारिख को गरीब को आलू,प्याज,चाबल,सरसो तेल देगी.

बेटियो से छेड़खानी करने वाले को छह महीने में जेल जायेंगे.

भूमिहीन परिवार को मुफ्त में इलाज मिलेगा.

सभी तरह के स्कैनिंग मुफ्त होगी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा.

1 लाख करोड़ का इंवेसमेन्ट लाऊँगा.

इन्वेस्ट करने वाली कम्पनियों को 4 महीने के अंदर जमीन दूंगा.

सीमांचल के अंदर फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे.

फॉर्मा इंडस्ट्री हब बनायेंगे.

2 साल के अंदर शिक्षा हब  बनाऊंगा.
रोजगार मेरी प्राथमिकता होगी.

नियोजित,संविदा,वजीत रहित शिक्षकों जैसे शब्द खत्म होंगे.

सभी की परमानेंट नौकरी होगी.

संविधा पर नहीं ,सीधी नियुक्ति की जाएगी.

इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के नाम से एनडीए अगड़ों को डराने का काम न करे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात का बेटा गुजरात जाए यहां बिहार का बेटा ही चलेगा.

Suggested News