बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला दिवस पर परिवहन विभाग ने महिलाओं को किया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

महिला दिवस पर परिवहन विभाग ने महिलाओं को किया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

PATNA :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2021 के अवसर पर सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से विशवेशवरैया भवन सभागार में सड़क सुरक्षा जागरुकता में महिलाओं की भूमिका पर परिचर्चा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिला पदाधिकारियों सहित यातायात महिला पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक, अभियंता आदि को परिवहन मंत्री शीला कुमारी और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का उदघाटन परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने की। सर्वप्रथम परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके बाद राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, रंजिता, श्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग समेत विभाग एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है। सड़क सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका सबसे अधिक हो सकती है। सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि सड़क सुरक्षा नियमों को पालन शतप्रतिषत करें और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें। 

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों में कार्यरत, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाली महिलाएं और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। परिवहन सचिव ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक महिला अगर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक हैं तो निष्चित रुप से पूरा परिवार जागरुक हो सकते हैं। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगा कर न सिर्फ नियमों का पालन करते हैं, बल्कि इससे पूरे परिवार की सुरक्षा की गारंटी मिलती है। 

इन्हें किया गया सम्मानित

रंजिता, श्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग, डा वीणा सिंह, एम्स, डा नेहा, एम्स, पटना, रुबी रानी, अभियंता, डा कामिनी सिन्हा, एनआईटी, पटना, अनुमेहा कुमारी, सहायक निदेषक, क्षेत्रीय योजना कार्यालय, पटना प्रमंडल, रुमी फरियाल, पत्रकार, मेघा, पत्रकार, श्रेया पत्रकार, नीता राय, प्रषाखा पदाधिकारी, सोनी सिंह एंकर, पुलिस निरीक्षक यातायात विभा कुमारी को सम्मानित किया गया।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News