पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल का बंटवारा, पाटलिपुत्र और अजीमाबाद के नाम से दो नये अंचल

PATNA : मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने 21 एजेडों पर मुहर लगायी। कैबिनेट की बैठक में पटना नगरनिगम के नूतन राजधानी अंचल को भागों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी, जो कि अब पाटलिपुत्र एवं अजीमाबाद नाम से जाना जाएगा। सरकार ने पुलिस प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए अहम फैसले लिये। अब थाना स्तर पर विधि व्यवस्था एवं अनुसंधान के लिये अलग-अलग टीम होगी । राज्य में दारोगा के 5244 पद सृजित किये हैं।
इसके अलावा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के
लिये 2603 पदों का भी सृजन किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों को
प्रति माह 1000 रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास अनुदान आयोग
को मंजूरी दी गयी है। बिहार लोक सेवा
अधिकार अधिनियम के तहत तत्काल सेवा के लिये संविदा पर 534 सहायकों के पद के सृजित किये गये हैं।
जिला स्तर पर
साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिये होगी एक पुलिस यूनिट होगी।
बिहार सरकार
ने पुलिस निरीक्षक के 222 , सिपाही के 148 पद ,डेटा सहायक के 222 पदों का सृजन किया गया है।
निबंधन एवं मद्य
निषेध विभाग में अवर निरीक्षक संवर्गीय नियमावली को मंजूरी दी गयी।
बिहार राजकीयकृत
माध्यमिक विद्यालय सेवा शर्त नियमावली 2018 को स्वीकृति प्रदान की गयी। नमामि गंगे योजना के तहत हाजीपुर शहर में कार्य के लिए 3 अरब 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी । वहीं बेगूसराय के लिए 2 अरब 36 करोड़ ,मुंगेर के लिये 3 अरब 1 करोड़ की मंजूरी मिली।
[