साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पलटी यात्री बस, आठ घायल

SASARAM :  आज रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत खुरमाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक अनियंत्रित बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इसके बाद यात्री बस भी पलट गई. बस के पलटने से उस पर सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए कैमूर जिला के खुदरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सासाराम से भभुआ की ओर जा रही बस ने एक साइकिल सवार को खुरमाबाद के पास एनएच-2 पर टक्कर मार दिया. 

इस घटना में साइकिल सवार जख्मी हो गया. साइकिल में टक्कर मारने के बाद वहीँ बस भी पलट गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को पुलिस की मदद से कैमूर जिले के कुदरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों की स्थिति चिंता से बाहर है.

सासाराम से राजू की रिपोर्ट