बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा स्थित एनएसएमसीएच में मरीजों को 'मुफ्त' मिल रही कई सुविधाएं, जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें फोन...

बिहटा स्थित एनएसएमसीएच में मरीजों को 'मुफ्त' मिल रही कई सुविधाएं, जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें फोन...

PATNA : बिहटा के अमहारा स्थिति नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी एनएसएमसीएच में मरीजों के इलाज की कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। बता दें की यहाँ इलाज से लेकर जांच करने तक की सारी आधुनिक मशीने मौजूद हैं। जहाँ मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा कम कीमत पर मिल जाता है। वहीँ इस हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की अनुभवी टीम काम करती है। जिससे इस अस्पताल में बिमारी से कराहता मरीज हँसता हुआ वापस घर वापस लौटता है। 570 बेड वाला यह अस्पताल 24 घंटे आपातकाल और आपातकालीन सुविधाओं के साथ चालू है। सभी आपात और गंभीर देखभाल सहायता से पूरी तरह सुसज्जित एम्बुलेंस सेवाएं, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू, आईसीसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, एसआईसीयू) के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक्स सेवाएं, रेडियोलॉजी सेवाएं (सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड , एक्स-रे आदि), कार्डियोलॉजी सेवाएं (ईसीजी, टीएमटी, और ईसीएचओ आदि) और सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ 5 मॉड्यूलर ओटी, ब्लड बैंक (घटक पृथक्करण सुविधा), लेबर रूम, सीएसएसडी और वायरोलॉजी लैब (आरटीपीसीआर) भी हैं। संस्थान मरीजों की सेवा के लिए न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक भी चलाता है। गौरतलब है की यह संस्थान पटना, अरवल और भोजपुर जिलों में फैले एक बड़े क्षेत्र में कार्य करता है। यह अस्पताल अपने इलाके के लाखों रोगियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं का केंद्र है। इस तरह अस्पताल के 100 किलोमीटर के दायरे में बिहटा और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए संस्थान पूरी तरह तत्पर है।

वही अस्पताल की ओर से फ़िलहाल लोगों को कई सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है। जिसमें साधारण प्रसव( रहने की अवधि दो दिन के लिए), सिजेरियन प्रसव की सुविधा( 7 दिन रहने के लिए) मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि अस्पताल की ओर से हाइड्रोसिल की सर्जरी के साथ हर्निया की सर्जरी में मुफ्त में की जा रही है। वहीँ अस्पताल की ओर से बच्चेदानी निकालने का ऑपरेशन मात्र 4000 रूपये में किया जा रहा है। अस्पताल की ओर से सीमित समय के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 9102403264/9031655821 नंबरों पर कॉल किया जा सकता है। 


Suggested News