बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पटना प्रशासन सख्त, कार्रवाई कर वसूला गया 55 हजार रुपये जुर्माना

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पटना प्रशासन सख्त, कार्रवाई कर वसूला गया 55 हजार रुपये जुर्माना

पटना. जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना में 10 धावा दल तथा 34 टीमों द्वारा कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मास्क चेकिंग का अभियान सतत रूप से जारी है। इस क्रम में बुधवार को कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 581 लोगों पर कार्रवाई कर 16650 रुपये जुर्माना वसूला गया है. यह कार्रवाई मास्क नहीं पहने के कारण की गयी है. मास्क चेकिंग में अब तक 225650 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब तक पटना सदर अनुमंडल से 35550 रुपये, पटना साहिब अनुमंडल से 10550 रुपये, बाढ़ अनुमंडल से 14450 रुपये, पालीगंज अनुमंडल से 10100 रुपये, मसौढ़ी अनुमंडल से 13000 रुपये, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा 127100 रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।

वहीं बुधवार को 53 दुकानों और 609 वाहनों की जांच की गई है। वाहन की जांच में 40000 रुपये वसूल किया गया है तथा वाहन जांच से अब तक 532750 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है। कोविड मानक के उल्लंघन के कारण अब तक 37 दुकानों को सील किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने जिला वासियों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने सावधान रहने तथा मास्क एवं सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

Suggested News