पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग अब 29 से, बारिश की वजह से मैच हुआ था स्थगित

PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा शनिवार (27 मई) से आयोजित होने वाले पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बारिश के खलल डालने की वजह से अब यह सोमवार 29 मई से शुरू होगा।  स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में इसका उद्घाटन होने वाला था पर शु्क्रवार की शाम आये आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण लीग को तत्काल स्थगित कर दिया गया था।

इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि मौसम का मिजाज ठीक होने के बाद मैदान की स्थिति ठीक होने के बाद खेली जाएगी। सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि शनिवार को मौसम ठीक होने के कारण अब यह लीग 29 मई से शानदार तैयारियों के साथ होगी।