पटना हाइकोर्ट ने आईएएस एस . एम. राजू की नियमित जमानत याचिका पर की सुनवाई, आदेश सुरक्षित

पटना हाइकोर्ट ने आईएएस एस . एम. राजू की नियमित जमानत याचिका पर की सुनवाई, आदेश सुरक्षित

PATNA : पटना हाइकोर्ट ने एससी/ एसटी छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी आईएएस एस . एम. राजू की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित कर लिया है। जस्टिस राजेश कुमार वर्मा ने राजू की जमानत याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रखा।


गौरतलब है कि 2017 में निगरानी ब्यूरो द्वारा दर्ज हुए इस घोटाले के मुकदमे में राजू 20 जनवरी 2023 से जेल में बंद है। राजू के वकील आशीष गिरी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी एवं पूर्व आईएएस परशुराम कड़ा रमैया को जमानत मिल चुकी है। याचिकाकर्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है और उन्होंने अपने समय में इस छात्रवृत्ति घोटाले का उजागर भी किया। 

वही निगरानी ब्यूरो की तरफ से एडवोकेट अरविंद कुमार ने जमानत याचिका का  विरोध करते हुए कोर्ट को बताया  कि जब राजू एससी/ एसटी कल्याण विभाग में थे, तो उनके ही समय में कई ऐसे छात्र छात्राओं का विवरण केस डायरी में  मिला है ,जो दाखिला तो लिए लेकिन एक भी दिन  बिना क्लास किए परीक्षा दी है। फिर भी उन्हे छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान हुआ है। उनके विरुद्ध घोटाले में शामिल होने के ठोस के सबूत है।

Find Us on Facebook

Trending News