पटना जीआरपी ने दो मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के 3 बाइक भी बरामद

पटना : राजधानी में चोरों के उत्पात ने पटना पुलिस की नींद हराम कर रखी है. आय दिन चोर पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर आसानी से निकल जा रहे हैं. 

गुरुवार को पटना जीआरपी को कामयाबी मिली है. जहां 2 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. वहीं गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के  3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.

रेल एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि 2 पहिया वाहन की चोरी की वारदात पटना जंक्शन ईलाके में हमेशा सुनने को मिल रही थी. जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गयी, जिसमें 2 चोर मो. शहजाद और मो शाहरुख को गिरफ्तार किया गया. एक सब्जीबाग का रहने वाला है और दूसरा दरियापुर कोईरी टोला का। वहीं गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर  3 मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है.