बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के होटल और लॉज को जल्द खोलने की तैयारी, SSP उपेन्द्र शर्मा को दिया गया निर्देश

पटना के होटल और लॉज को जल्द खोलने की तैयारी, SSP उपेन्द्र शर्मा को दिया गया निर्देश

Patna: राजधानी पटना के बंद होटल और लॉज अब जल्द खुलेंगे. लॉकडाउन मे लगातार टलने के बाद अब प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. जेईई मेंस के साथ इसकी शुरूआत हुई है. 

खबर के मुताबिक पटना के होटल और लॉज के खुल जाएंगे. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में नीट, एनडीए और अन्य परीक्षाएं भी होनी हैं. इन एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए पटना के होटल और लॉज को परीक्षार्थियों के लिए खुलवाया जाएगा. आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने थानावार समीक्षा करते हुए लॉज और होटल खोलना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी को निर्देश दिया है.

आयुक्त ने बताया कि परीक्षा सेंटर के पास गाड़ियों के पार्किंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ रही रेलवे स्टेशन पर भीड़ के हालत ना बने इसके लिए लिए भी इंतजाम के आदेश दे दिए गए हैं.इसके साथ ही एक्जाम सेंटर पर सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम करना होगा.

Suggested News