पटना में अपराधियों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े 2.50 लाख की लूट से सनसनी

पटना : राजधानी पटना में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बेलगाम अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है.एक बार फिर से पटना में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

खबर के मुताबिक पटना के बिहटा इलाके में सब्जी कारोबारी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बिहटा रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे अपराधी सब्जी कारोबारी से पैसे से भरा थैला झपटकर कर फरार हो गए . बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.


पीड़ित व्यवसायी संजय पाल बिहटा थाना इलाके श्रीरामपुर गांव के बताया जा रहा है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.