पटना में अपराधियों ने फिर दबाया ट्रिगर, शख्स को सरेराह मारी गोली

पटना : चुनावी माहौल में लगातार पटना में अपराधी ट्रिगर दबा रहे हैं. पटना पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने आज पटना में सरेआम एक शख्स को गोली मार दी है.
जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के नदी थाना के सबलपुर इलाके में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और निकल गए. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जाता है कि शख्स नौकरी करने के लिए अपने घर से निकला था तभी रास्ते में अपराधियों नेटेढ़ी पुल के पास गोली मार दी. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है.