बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में होली को लेकर पुलिस की कार्रवाई, दर्जनों भट्ठियों को किया नष्ट

पटना में होली को लेकर पुलिस की कार्रवाई, दर्जनों भट्ठियों को किया नष्ट

PATNA : बिहार में 2016 के बाद पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. होली को लेकर इसके कारोबार में और तेजी आई है. लेकिन इसके विपरीत पुलिस ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस नए नए तरीके से दारू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी हुई है. 

इसका ताजा उदाहरण आज मसौढ़ी में देखने को मिला. जहाँ मसौढ़ी पुलिस ने मद्य निषेध विभाग के डॉग स्क्वायड टीम की मदद से थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दारू माफ़ियायों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस विशेष अभियान का नेतृत्व मसौढ़ी थाना के सहायक थाना अध्यक्ष रंजन रजक खुद कर रहे थे. 

इस विशेष अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बदरोई,नहवाँ,खरजवां इलाकों में देसी दारू की दर्जनों भट्टियां ध्वस्त की गई. साथ ही करीब 800 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. पुलिस ने बदरोई से तैयार मात्रा में 20 लीटर देसी शराब को भी जप्त किया. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से देसी दारू के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है. 

पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News