पटना में नए DTO की पदस्थापना, परिवहन विभाग ने दो MVI को दी नई जिम्मेदारी.....

PATNA : परिवहन विभाग ने एक डीटीओ और एक मोटरयान निरीक्षक का ट्रांसफर किया है। जबकि एक एमवीआई को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना में भी नए नए डीटीओ की पदस्थापना हो गयी है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 

बेगूसराय के डीटीओ श्री प्रकाश को पटना जिले का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं जहानाबाद के एमवीआई अजय कुमार को गया पदस्थापित किया गया है। उन्हें अतिरिक्त प्रभार जहानाबाद दिया गया है। सासाराम के एमवीआई राकेश रंजन को भोजपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बता दें कि बालू खनन में संलिप्तता के आरोप में पटना के एमवीआई को सरकार ने हटा दिया था। वहीं गया भोजपुर और पटना के एक-एक एमवीआई को भी मुख्यालय बुला लिया गया है। रिक्त हुए जगह पर परिवहन विभाग ने अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी है।

Nsmch

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट