पटना के बांसघाट स्थित पेट्रोल पंप की जांच में पाई गई अनियमितता, अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश

PATNA : राजधानी पटना के कई पेट्रोल पम्पों पर कम माप और मिलावट को लेकर लोगों की शिकायत रहती है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से कार्रवाई की गयी. उनकी ओर से पटना शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप की जांच हेतु जांच टीम का गठन किया गया है. यह जांच टीम राजधानी राजधानी के अलग अलग इलाकों ने पेट्रोल पम्प की जांच में जुटी है. 

आज विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच दल ने बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत बांस घाट के समीप स्थित आर एन अग्रवाल एंड संस पेट्रोल पंप की जांच की. 

जांच के क्रम में अनियमितता पाया गया है. तदनुसार कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पेट्रोल पंप को अगले आदेश तक सील कर बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अनियमितता बरतने वाले पेट्रोल पम्प संचालकों में हडकंप मच गया है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट