बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी पटना में शुरू होगा मोहल्ला क्लिनिक, छोटी बिमारियों के इलाज के लिए भटकने की नहीं होगी जरुरत

राजधानी पटना में शुरू होगा मोहल्ला क्लिनिक, छोटी बिमारियों के इलाज के लिए भटकने की नहीं होगी जरुरत

पटना। नई दिल्ली की तरह पटना नगर निगम क्षेत्र में उन जगहों पर जहां पीएचसी की सुविधा नहीं है, वहां मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने पर विचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस योजना को लेकर आगामी 10 फरवरी को सशक्त स्थाई समिति की बैठक भी बुलाई गई है

निगम के कर्मियों का होगा का मुफ्त इलाज

 मोहल्ला क्लिनिक को  नगर निगम प्राइवेट पार्टनरशिप में शुरू करेगा। साथ ही यहां निगम के कर्मियों का मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा आम लोग भी कम दर पर में चेकअप करा सकेंगे इस क्लिनिक के लिए नगर निगम सिर्फ जगह उपलब्ध कराएगा। जिस पर क्लिनिक बनाने का काम एजेंसी को खुद करना होगा। बताया जा रहा है कि इस क्लिनिक में सिर्फ ओपीडी सेवा ही उपलब्ध होगी। हालांकि राजधानी में यह सुविधा कितनी जगहों पर मिलेगी, अभी यह तय नहीं है। बैठक के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

दिल्ली के जैसी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का उद्देश्य

दिल्ली का मुहल्ला क्लिनिक पूरे देश के लिए मॉडल है। गरीबों के लिए मुहल्ला स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में यह हर प्रदेश के लिए आदर्श है। बिहार में भी मुहल्ला क्लिनिक को लेकर केजरीवाल मॉडल अपनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि हर मुहल्ला में गरीबों को इलाज मिल सके। इससे गरीबों की पहुंच में डॉक्टर होगा और मेडिकल स्टोर से परामर्श लेकर दवा खाने का चलन बंद होगा। इससे मुहल्ला में लोगों को बड़ी राहत होगी।

छोटी बिमारियों के लिए भटकने की जरुरत नही

मुहल्ला क्लिनिक लोगों के मोहल्ले में ही एक छोटे से क्लीनिक के रूप में खोले जाते हैं, जिनमें बीमार और गरीब लोगों का फ्री में इलाज किया जाता है। उन्हें बहुत ही कम पैसे में उच्च स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है। इस क्लीनिक में निदान, दवाइयां और मुफ्त टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए अब उन्हें बड़े अस्पतालों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी



Suggested News