पटना. नगर निगम के डिप्टी मेयर के लिए मतगणना समाप्त हो गयी। परिणाम के अनुसार डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी ने चुनाव जीत दर्ज की है। रेशमी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी अंजना गांधी को 9953 मतों के अंतर से मात दी। रेशमी को 147247 वोट मिले हैं, जबकि अंजना गांधी को 137294 वोट मिले हैं।
नगर निगम के मेयर पद के लिए काउंटिग चल रही है। पटना में मेयर पद पर सीता साहू जीत तय मानी जा रही है। परिणाम के अनुसार सीता साहू को 83199 वोट मिले हैं, जबकि महजबीं को 48686 मत मिले हैं। हालांकि वोटों की गिनती जारी है, लेकिन 34513 वोटों के अंतर से आगे चल रही सीता साहू की जीत तय मानी जा रही है। सीता साहू पटना की निवर्तमान मेयर रह चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि पटना के डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी चुनाव जीत गयी है।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग की आज काउंटिंग चल रहा है। इसमें 17 नगर निमग के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के भाग्य का फैसला हो रहा है। पटना नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद समेत 75 वार्डों पार्षदों के लिए 28 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इसके बाद आज परिणाम जारी किया गया है।