पटना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। वहीं बढ़ते आपराधिक मामलों में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया है।

दरअसल, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर इलाके से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जो कि पिछले 6 महीने से किराए के मकान में छिपकर अपना ठिकाना बनाया हुआ था। गिरफ्तार अपराधी नौबतपुर के वांछित अपराधी राजकुमार है।

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात कंकड़बाग थाने की पुलिस इस मामले में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची और उसे घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Nsmch

वहीं गिरफ्तारी के दौरान वांछित अपराधी नौबतपुर के कुख्यात राजकुमार के पास से एक देशी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पूर्वी एसपी संदीप सिंह की मानें तो गिरफ्तार अपराधी राजकुमार के ऊपर नौबतपुर में पांच मामले दर्ज हैं। जिसमें अपराधी फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस इसके द्वारा किए गए अन्य अपराधिक घटनाओं को भी खंगालने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट