पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुनचुन राय को किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं दर्जनों मामले

पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुनचुन राय को किया गिरफ्तार, कई

PATNA : पटना के कई थाने में दर्जनों मामले के कुख्यात वांछित अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पटना के पाटलिपुत्रा थाने क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में काम करने वाली महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित कुख्यात अपराधी मुनचुन राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

पाटलिपुत्रा थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया की पीड़िता की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधकर्मी मुनचून राय पर हत्या ,लूट ,डकैती,रंगदारी जैसे कई बड़े अपराधिक मामले पाटलिपुत्रा थाना सहित, एसके पूरी थाना , शास्त्री नगर थानों के अलावे अन्य थानों में 25 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज है जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

Nsmch

फिलहाल आरोपी द्वारा महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म के प्रयास की बात को कबूला गया है। अपराधी की गिरफ़्तारी के बाद पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस आरोपी कुख्यात अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट