पटना पुलिस ने छिनतई करनेवाले बदमाशों पर की कार्रवाई, महिला का पर्श छिनकर भागे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने छिनतई करनेवाले बदमाशों पर की कार्रवाई, महिला का पर्श छिनकर भागे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

PATNA : शहर में राह चलते लोगों से छिनतई करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने नकेल कसने को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर से फुलवारी की ओर जा रही  एक महिला का पर्श बाइक  सवार दो बदमाशों ने 15 नंबर गुमटी के समीप  छिनतई कर फरार हो गए। 


जिसके बाद पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी गर्दनीबाग थाना को दी है। जिसके उपरान्त गर्दनीबाग पुलिस ने बिना देर किये पीड़ित महिला द्वारा बताये बदमाशो के हुलिए के आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला से छिनतई करने वाले एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को धर दबोचा है।

पुलिस ने पकड़ में आये बदमाशों के पास से पीड़ित महिला का पर्श ,आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड और सामानो को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़ में आये बदमाशों के कुंडली को खंगालने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News