पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, राहगीरों से छिनतई करने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने दबोचा, 60 हजार रुपए के साथ 25 ग्राम सोना बरामद

PATNA: राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधिक बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दर्जनों लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके का है। जहां कदमकुआं थाने इलाके से पुलिस ने शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पटना के करीब आधे दर्जन थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में अपराधी ने आतंक मचा रखा था।

बता दें कि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार अपराधी ने पुछताछ में लूट और छिनतई के समानों को खरीदने वाले सोनार का नाम बताया है। जिसके बाद पुलिस ने पीरबहोर इलाके से खरीदार सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Nsmch
NIHER

वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 60 हजार कैश और 25 ग्राम गलाया सोना और एफ जेड बाइक बरामद किया है। पुलिस दूसरे अपराधी साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी राहगीरों से चेन छिनतई करने वाला मुख्य सरगना अमित कुमार है। वहीं खरीददार बीरेंद्र कुमार है।