BIG BREAKING : पटना पुलिस लाइन में हुआ बड़ा हादसा, राइफल साफ़ करने के दौरान जवान के पैर में लगी गोली

PATNA : राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में गोली चल जाने का मामला सामने आया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की होमगार्ड का जवान अपनी राइफल साफ़ कर रहा था. इसी दौरान उसके हथियार से फायरिंग हो गई और गोली चलने से होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 

गोली जवान के पैर में लगी है. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड का जवान चुनाव को लेकर कटिहार से पटना प्रतिनियुक्ति पर आया था और पुलिस लाइन में रह रहा था. 

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान के राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीँ मामले की जांच की जा रही है. इस घटना की सूचना जवान के परिजनों को दे दी गयी है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट