PATNA : राजधानी पटना का मरीन ड्राइव और अटल पथ लगातार युवाओं के स्टंट करने और बढ़ते रीलस बनाने का होड़ देखा जा रहा है जिसको लेकर पटना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक बाइक पर सवार दो युवकों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि इस वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पटना पुलिस हरकत में आई जहां बाइक को यातायात नियमों के उलंघन करने मामले को लेकर ई चालान काट दिया है।
स्टंट करनेवाले युवकों की हो रही तलाश
फिलहाल पटना पुलिस उस बाइक सवार दोनों अज्ञात युवकों को ढूढने में जुटी है इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि ऐसा एक वीडियो देखा गया है जिसमे बाइक पर पीछे स्टंट कर रहा युवक हाथ में पिस्टल नुमा कुछ लहराते दिख रहा है। उन दोनो की तलाश में पुलिस लगी हुई है दोनों पर फिलहाल ट्रैफिक नियमों के उलंघन का चालान यातायात विभाग द्वारा काटा गया है।
गौरतलब हो कि आई ट्रिपल सी कैमरे यातायात नियमों के साथ साथ अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं को ये वीडियो में पुलिस का डर खत्म होता नजर आ रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो कहां सूट किया गया. किस समय किया गया इसकी पुष्टि न्यूज 4 नेशन नही करता है>