पटना पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने के आरोप में चार दुकानदारों को उठाया, लोगों ने किया जमकर हंगामा

PATNA : पटना पुलिस पर दूकानदारो और स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है की पटना पुलिस उनके साथ लूटपाट करती है। लोगों ने बताया की आरोपी के साथ शास्त्री नगर की पुलिस पीरबहोर थाना क्षेत्र के सोना कारीगर मंडी दुरूखी गली में पहुंची। जहाँ से बाला जी टेंट हॉउस के ऑनर बालाजी सहित चार स्टाफ को उठा लिया है।


दरअसल बीते दिन गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके के ज्वेलरी दूकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों के साथ साथ चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया था जो लुटे गए आभूषणों की खरीदारी किया करते थे। 

उनकी निशानदेही पर शास्त्रीनगर की पुलिस ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के दुरूखी गली में दविश देकर चार लोगो को हिरासत में लिया है। वहीं दूसरी तरफ दुरूखी गली के स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है की पुलिस ने जबरन आरोपी सुशांत घोराइ के दूकान और घर से पत्नी और बच्चे के 100 ग्राम के लगभग सोने  की ज्वेलरी और चांदी के सामान को जबरन लेकर चली गई है जिसके विरोध में लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया है। 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट