बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पुलिस ने नकली शराब बनाने का किया खुलासा, स्प्रिट सहित कई सामान को किया बरामद

पटना पुलिस ने नकली शराब बनाने का किया खुलासा, स्प्रिट सहित कई सामान को किया बरामद

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की ओर से इस मामले को कई बार कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

इसी कड़ी में आज पटना में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी किया। जिसके बाद पटना में नकली शराब बनाने के मामले का खुलासा हुआ है। 

पुलिस ने पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेटली गांव में नकली शराब बनाने का पर्दाफाश किया है। जहाँ छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब का नकली डब्बा बरामद किया गया है। वहीँ नकली शराब बनाने के समान के साथ स्प्रिट भी बरामद किया गया है। हालाँकि पुलिस को देखते हुए मौके से शराब तस्कर फरार हो गया। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट 


Suggested News