बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। वहीँ अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है। इसी वजह से पिछले दिनों राज्य में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की जान चली गयी। हालाँकि इस घटना के बाद कई जगहों पर पुलिस सख्ती से शराबबंदी को लागू करने में जुट गयी है। कई जगहों पर शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। 

ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ से पुलिस ने 6 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आलमगंज इलाके के डोमखाना समेत अन्य जगहों से भारी मात्रा में देशी शराब और रुपये के साथ 4 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 

वही गाय घाट पुल से कार में छिपा कर अंग्रेजी शराब की डिलेबरी देने जा रहे 2 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News