बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला सिपाहियों की परेशानी दूर करने की पहल, पटना कमिश्नर ने 17 ट्रैफिक पोस्टों पर यह काम करने का दिया आदेश

महिला सिपाहियों की परेशानी दूर करने की पहल, पटना कमिश्नर ने 17 ट्रैफिक पोस्टों पर यह काम करने का दिया आदेश

PATNA: पटना कमिश्नर संजय कुमारअग्रवाल ने पटना नगर निगम क्षेत्र के 17 यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक शौचालय निर्माण का आदेश दिया है.यह काम 26 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने का आदेश संबंधित एजेंसी को दिया गया है .दरअसल ट्रैफिक पोस्ट पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की वजह से उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लिहाजा प्रशासन ने सभी संबंधित पोस्ट पर शौचालय और यूरिनल निर्माण का आदेश जारी किया है।

 जिस जगह पर शौचालय का निर्माण होना है उनमें डाकबंगला क्रॉसिंग यातायात पुलिस पोस्ट, मीठापुर फ्लाईओवर यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक, जगनपुरा यातायात पुलिस पोस्ट यातायात ,धनुकी मोड़ पुलिस पोस्ट, कांटी फैक्ट्री मोड़, अंडर राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज पुलिस पोस्ट, आर ब्लॉक गोलंबर यातायात पुलिस पोस्ट,आशियाना मोड़ यातायात पुलिस पोस्ट, राजापुर पुलिस पोस्ट, बोरिंग रोड चौराहा, कुर्जी मोड़ अनिसाबाद गोलंबर, सिविल कोर्ट के नजदीक है.

इसके अलावे इनकम टैक्स गोलंबर, बोरिंग रोड यातायात पुलिस पोस्ट और गोला रोड मोड़ यातायात पुलिस पोस्ट पर 26 जनवरी 2020 से पहले निर्माण कार्य पूरा कराने के आदेश दिए गए हैं ।

पटना कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को पटना नगरनिगम क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में नगर आयुक्त ,ट्रैफिक एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Suggested News