गस्ती पुलिस की कार्रवाई, तीन बाइक चोर को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR: राज्य में एक ओर जहां अपराधिक घटनाएं घटने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दुसरी ओर पुलिस इन अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयासत है। इसी कड़ी में भागलपुर के गस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गस्ती कर रही पुलिस ने तीन बाइक चोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जिले के मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत नया टोला दूधैला निवासी मनोज कुमार झा के घर से बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दी। जहां से चोरों ने एक स्कूटी जो HONDA ACTIVA 4G BROIDQ480 की है, चोरी की गई। चोरी के क्रम में चोरों द्वारा दो अन्य बाइक का भी ताला तोड़कर चुराने का प्रयास किया गया।
वहीं रात्रि गश्ती के दौरान हबीबपुर पुलिस ने स्कूटी चुराकर भाग रहे तीनों बाईक चोर को डॉटबाट चौक के पास पूछताछ के दौरान शक के आधार पर तीनों चोर को धर दबोचा। जहां गहन पूछताछ के बाद पता चला कि स्कूटी चोरी की है।देखा तो यह स्कूटी कहां लेकर जा रहा था और पुलिस वहीं पर तीनों से पूछताछ किया तो पता चला स्कूटी चोर है।
हबीबपुर पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान तीनों अपराधियों को दबोच लिया। वहीं इस मामले को लेकर वाहन मालिक मनोज कुमार झा ने मसुदनपुर थाना में आवेदन देते हुए चोरी की घटना की शिकायत की है।