यात्रीगण ध्यान दें... पटना से खुलने वाली चार ट्रेनें अब आरा से चलेंगी ! रेलवे बोर्ड ने जारी किया निर्देश, टाटा, हावड़ा, रांची जाने की सौगात

यात्रीगण ध्यान दें... पटना से खुलने वाली चार ट्रेनें अब आरा से चलेंगी ! रेलवे बोर्ड ने जारी किया निर्देश, टाटा, हावड़ा, रांची जाने की सौगात

पटना. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की पहल पर पटना और राजेंद्रनगर स्टेशनों से खुलने वाली चार ट्रेनों का परिचालन अब आरा से करने की तैयारी की जा रही है. इसके रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को फिजिबिलिटी रिपोर्ट देने को कहा है. आरा से सांसद आरके सिंह ने एक दिन पहले ही रेलवे के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात के अगले दिन पूर्व मध्य रेलवे ने इस सम्बंध में एक निर्देश जारी किया है. 

पटना और राजेन्द्र नगर से जिन ट्रेनों का विस्तार आरा तक करने की योजना है उसमें राजेंद्र नगर–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/88 ), राजेन्द्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस (12351/52), पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621/22) और दानापुर-टाटानगर (18183/84) ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों का परिचालन आरा से शुरू होने पर पश्चिम बिहार के जिलों और रोहतास, कैमूर जैसे शहरों के यात्रियों को हावड़ा, टाटानगर, रांची, दुर्ग आदि जाने के लिए आरा से डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी. 

आरके सिंह के अनुसार आरा में वॉशिंग पिट बनने के बाद यहाँ से और अधिक रेलगाड़ियों के परिचालन हेतु उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की. चार ट्रेनों को आरा तक चलाने हेतु  फिजिबिलिटी स्टडी करने का अनुरोध किया जिस पर अब रेलवे ने अपनी पहल शुरू की है. साथ ही आरा-धनबाद-जमशेदपुर के लिए एक नई ट्रेन शुरू करने के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस (15125/26) के बिहिया में ठहराव को लेकर भी उन्होंने आग्रह किया है. वहीं आरा-सासराम रेलवे लाइन के दोहरीकरण करने की बात की गई तथा आरा-रांची जो अभी प्रति सप्ताह तीन दिन चलती है उसे प्रतिदिन चलाने का निवेदन किया गया. 

वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने राजेंद्र नगर–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/88 ), राजेन्द्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस (12351/52), पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621/22) और दानापुर-टाटानगर (18183/84) ट्रेनों के परिचालन विस्तार को अंतिम रूप देने के लिए अपनी पहल शूरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों को आरा तक विस्तारित करने पर अंतिम निर्णय लेगा. संभवतः रेलवे की नई समय सारणी जारी होने पर इन ट्रेनों के विस्तार की तिथि और टाइमिंग की घोषणा होगी. 

Find Us on Facebook

Trending News