मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.. भागने पर गिरा तो ट्रेन की खिड़की को धर लिया...चलती रही ट्रेन, लटका रहा चोर...

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार बताया जाता है कि सफर करने के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें.दूसरी ओर यात्रियो के सामानों पर हाथ साफ करने वाले भी सक्रिय रहते है. एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक मोबाइल चोर को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.... इतना ही नहीं. ...चलती रही ट्रेन और लटका रहा चोर...
आपको बता दें कि एक महिला फोन से बातें कर रही थी तभी एक झपट्टा मार चोर ने मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया तभी ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों ने झपट्टामार कर उस चोर को पकड़ लिया और ट्रेन चलती रही .... यह नजारा ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने अपने केमरे में कैद कर लिया ... इस वायरल वीडियो की न्यूज4नेशन पुष्टि नहीं करता लेकिन इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि ट्रेन की बोगी से वह चोर कुछ देर तक खिड़की के बाहर लटके हुए है...
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . ....वहीं कथित चोर के साथी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे सकुशल उतार लिया.