गोपालगंज में साल के पहले दिन लोगों को मिला तोहफा, पुलिस ने 53 लोगों को लौटाए चोरी और गुम हुए मोबाइल

गोपालगंज में साल के पहले दिन लोगों को मिला तोहफा, पुलिस ने 5

GOPALGANJ : गोपालगंज पुलिस ने आज नव वर्ष के पहले दिन ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी या खोये हुए 53 मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल धारकों को सौप दिया। ऑपरेशन मुस्कान का यह छठा फेज है। इसके पहले भी करीब 350 से ज्यादा लोगो को उनके खोये हुए मोबाइल फ़ोन को वापस किया जा चुका है। 

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नववर्ष का पहला दिन है। आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत 53 मोबाइल धारकों को गुम व चोरी हुआ मोबाइल फोन सौपा गया। ऑपरेशन मुस्कान का यह छठा फेज है।

इस फेज में करीब 10 लाख मूल्य के 53 मोबाइल बरामद कर धारकों के बीच वितरण किया जा रहा है। इसके पहले भी 350 मोबाइल वापस किया जा चुका है। कुल मिलाकर अबतक 400 से ज्यादा मोबाइल धारकों को वापस दिया जा चुका है। अपने खोये हुए मोबाइल सकुशल वापस पाने के बाद लोगो में खुशी है।

Nsmch

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट


Editor's Picks