बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में लोगों को मिली राहत, 14 दिनों के बाद पुराने गंडक पुल पर शुरू हुआ वाहनों का आवागमन

खगड़िया में लोगों को मिली राहत, 14 दिनों के बाद पुराने गंडक पुल पर शुरू हुआ वाहनों का आवागमन

KHAGARIA : खगड़िया समेत आसपास के जिलों के लिए राहत की खबर है। बता दें की खगड़िया जिला स्थित NH -31 पर बना पुराना गंडक पुल आज से चालू हो गया है। NHAI के द्वारा NOC मिलने के बाद खगड़िया जिला प्रशासन ने छोटे से लेकर भारी वाहनों का परिचालन आज देर शाम से शुरू करा दिया है। 


पुल आज से चालू होने से उत्तर बिहार का पूर्वोत्तर के राज्यों से सड़क मार्ग का आज से सीधा संपर्क हो गया है। हालांकि पुराने गंडक पूल के समानांतर बने नव निर्मित गंडक पुल को अभी चालू नहीं किया जाएगा। पुल के जर्जर भाग की जांच होने के बाद ही मरम्मती का काम शुरू होगा। 

जाहिर है कि पिछले महीने 20 जुलाई को नवनिर्मित गंडक पुल उद्दघाटन से पूर्व जर्जर हो गया था। जिसके बाद प्रशसान ने नव निर्मित पुल पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था। जबकि समानांतर पुराना गंडक पुल पर पहले से परिचालन बन्द था। पुराने पुल को दुरुस्त करने के बाद आज से चालू किया गया है।

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट 

Suggested News