बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामलला के दर्शन के लिए बिहार के लोगों को नहीं होना होगा परेशान, पटना से अयोध्या के लिए अब रोज मिलेगी हवाई सेवा

रामलला के दर्शन के लिए बिहार के लोगों को नहीं होना होगा परेशान, पटना से अयोध्या के लिए अब रोज मिलेगी हवाई सेवा

पटना:  बिहार के रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. बिहार के कई शहरों से अयोध्या के लिए ट्रेन परिचालन के बाद अब हवाई जहाज से भी सीधे अयोध्या पहुंचा जा सकता है. बिहारवासियों को अब रामलला के दर्शन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.स्पाईस जेट की सेवा शुरू की गई है. हवाई सेवा शुरु होने के बाद रामलला के जन्मस्थान अयोध्या से  मां जानकी नगरी मिथिला की दूरी कम हो जाएगी. `

इसके लिए पटना और दरभंगा से अयोध्या के हवाई सेवा की शुरूआत की गई है.पटना से अयोध्या के लिए अब रोज विमान की सुविधा मिलेगी, जबकि गोवा की सीधी उड़ान सेवा बंद हो गई है.अयोध्या के लिए स्पाइस जेट का एक विमान सप्ताह में चार दिन की बजाय अब तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलेगा.

स्पाईस जेट की फ्लाइट एसजी 3424 नंबर अयोध्या से 12.40 बजे उड़ान भरकर 1.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसके बाद पटना से ये विमान एसजी 3425 बनकर दो बजकर 10 मिनट पर अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी,

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद बिहार से बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या जा रहे हैं. बिहार के दरभंगा से अयोध्या के लिए चली अमृत भारत ट्रेन में अप्रैल तक सभी सीट रिजर्व है. इसके साथ ही यहां से जाने वाली दूसरी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.उधर, इंडिगो ने अयोध्या के लिए एक नई फ्लाइट शुरू की है, इंडिगो ने पटना से अयोध्या के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की है. सोमवार, बुधवार,गुरुवार और रविवार को इंडिगो के विमान अयोध्या के लिए पटना से उड़ान भरेंगे. यानी अब हर दिन पटना से अयोध्या के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी. 

 पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 44 जोड़ी विमानों का समर शेड्यूल जारी किया है, जो 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. विंटर शेड्यूल में 31 जोड़ी विमान ही थे. पटना से गोवा के लिए इंडिगो का विमान चल रहा था, जिसे बंद कर दिया गया है 


Suggested News