बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस से झड़प के बाद एसडीपीओ से मिले पासी समाज के लोग, लाइसेन्स के साथ नीरा बेचने का मिला निर्देश

पुलिस से झड़प के बाद एसडीपीओ से मिले पासी समाज के लोग, लाइसेन्स के साथ नीरा बेचने का मिला निर्देश

SUPAUL : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हुई पुलिस की रेड में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी। जिसको लेकर आक्रोशित पासी समाज के लोगों ने आज सदर एसडीपीओ और उत्पाद अधीक्षक से मिलकर अपनी बात कही। इस दौरान रात की घटना को लेकर दोनो तरफ से वार्ता हुई। 

जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार ने बताया कि नीरा बेचने में कोई प्रतिबंध नहीं है। लेकिन जब कोई नीरा की जगह ताड़ी बेचता है तो वो प्रतिबंधित है। उन्होंने मौजूद पासी समाज के लोगों को नीरा बेचने और उसे सुरक्षित रखने के लिए सरकारी गाइड लाइन से अवगत कराया। 

साथ ही कहा कि नीरा बेचने के लिए संबंधित को लाइसेंस की भी जरूरत होती है। जिसके बाद पासी समाज के लोगों ने रात की घटना को लेकर खेद भी व्यक्त किया। प्रशासन के समुचित आश्वासन के बाद वापस अपने घर लौट गए।

सुपौल से सुभाष चंद्रा की रिपोर्ट 

Suggested News