गया में बच्चों के विवाद में दो गांव के लोग आपस मे भिड़े, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी, पुलिस ने एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया

गया में बच्चों के विवाद में दो गांव के लोग आपस मे भिड़े, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी, पुलिस ने एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया

GAYA : जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बच्चो के क्रिकेट विवाद में देखते देखते 2 गांव के लोग आपस मे भिड़ गए। हालांकि मामले कों बढता देख डीएम त्याग राजन और एसएसपी आशीष भारती दल बल के साथ पहुचे और मामले को शांत कराया। 

दोनों गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ शांति समिति की बैठक किया गया औऱ मामले को ज्यादा तूल नही देने का निर्देश दिया। वही गांव के नवयुवको को समझाने का बोला गया है। हालांकि दोनों तरफ से कुल 12 युवकों हिरासत में लिया गया है। 

बता दे कि फतेहपुर प्रखंड के मंझोली एवं बरदुआ गांव कर बीच झड़प के बाद विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई थी। हालाँकि इस मामले में कई लोगो को हिरासत में भी लिया गया है। डीएम ने कहा को कोई नही विधि व्यावस्था की समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

गया से मनोज की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News