BREAKING NEWS : पेट्रोल पम्पकर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 12 लाख रूपये, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर के महावीर चौक के पास सामने आया है. जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से करीब 12 लाख क लूट लिए हैं. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी तीन पुलवा चौक की और भाग निकले. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश चौधरी का स्टाफ बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. 

इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीँ बदमाशों को पकड़ने के लिए चौकसी बढ़ा दी गयी है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट