मौत का सौदागर बनता जा रहा है जेसीबी से खोदे गयें गढ्ढे, दर्जनों बच्चों की डूब कर हो चुकी है मौत, विभागीय अधिकारी मौन, मिट्टी माफिया चौकन्ना

मौत का सौदागर बनता जा रहा है जेसीबी से खोदे गयें गढ्ढे, दर्जनों बच्चों की डूब कर हो चुकी है मौत, विभागीय अधिकारी मौन, मिट्टी माफिया चौकन्ना

DARBHANGA : जिला के सदर प्रखंड इलाके में इन दिनों बिना रोक टोक के जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी कटाई धड़ल्ले से किया जा रहा है। संवेदक एवं मशीन मालिक द्वारा सरकारी अधिनियमों की अनदेखी कर धज्जियां उड़ाई जा रही है. जमीन में 15 से 20 फीट तक मिट्टी खनन् कर छोड़ दिया जाता है . वहीं खनन् विभाग की सुस्ती से ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों को अपने बच्चे की जान सुरक्षित नहीं रहने को लेकर चिंता खाये जा रही है . उनका कहना है कि बरसात सामने है। . ऊपर से बाढ़ का इलाका है। 

गड्ढे में पानी भर जाने से बच्चे अपने दोस्तों के साथ नहाने या खेलने निकल जाते हैं . गड्ढे में नहाने  या खेलते समय क्या घटना घटेगी उसे पता नहीं होता है . लोगों का कहना है कि जेसीबी से खोदे गये गड्ढ़े के पानी में अभीतक दर्जनों घटनाएं घट चुकी है . करीबन डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे गड्ढे में डुबकर मौत को सिधार चुके हैं . इसके बाबजूद भी विभागीय पदाधिकारी सुस्त बनी बैठी है।

 इन दिनों खड़ुआ सुंदरपुर अतिहर जीबछ घाट आदि गांव स्थित सरकारी एवं नीजी जमीन में कई जेसीबी मशीन दर्जनों हाईवा एवं कईयों ट्रेक्टर लगाकर अवैद मिट्टी की खोदाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मिट्टी के अवैध खनन् में भाड़ी पैमाने पर पैसों का खेल चलता है . कहा जा रहा है कि संवेदक या गाड़ी मालिक द्वारा रैयती जमीन का 40 से 45 हजार कट्ठा के हिसाब से मुल्य तय की जाती है . इसमें चार से पांच फीट गड्ढा खोदने की बात तय रहती है लेकिन मिट्टी खरीदने वाले उसमें 20 से 25 फीट गड्ढा खोदकर मिट्टी खनन् कर लिया जाता है।

 इधर खनन् पदाधिकारी सर्वेश संभव का कहना है मिट्टी से सरकार को करोड़ों का  राजस्व मिलता है . उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन में अवैध खनन् रोकना सीओ एवं संबंधित थाना का काम है . हालांकि वे खनन् रोकने का सरकारी कोई अधिनियम नहीं रहने की बात कही . वैसे उन्होंने सुंदरपुर खड़ुआ अतिहर आदि जगहों पर रैयती जमीन में अवैध खुदाई रोके जाने के लिए कड़ा कदम उठाने को बताया है

Find Us on Facebook

Trending News