विपक्षी एकता की बैठक के लिए जगह तय, जानें बैठक में कितने पार्टियों के लोग होंगे शामिल

PATNA ; लगभग एक माह के इंतजार के बाद बीते रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का ऐलान कर दिया कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक आगामी 12 जून को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद जहां जदयू और राजद के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं अब बैठक के स्थान को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ गई है। 

ज्ञान भवन में होगा आयोजन

जदयू से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार बैठक 12 जून को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगी साथ ही इस बैठक में 14-15 पाार्टियों के नेता शिरकत करने करने के लिए पटना पहुंचेंगे। ऐसे में बैठक को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी  गई है।

बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए खुद नीतीशकमार महाराष्ट्र और दिल्ली की यात्रा कर चुके है। जहां मुंबई में उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था। इसी तरह दिल्ली में उन्होंने राहुल गांध, मल्लिकार्जन खड़गे और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बैठक में आने के लिए निमंत्रण दिया थ

Nsmch
NIHER