यूपी- गोल्डी, अशोक, भोला समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं है इन कंपनियों के कुल 23 मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इनकी बिक्री पर भी रोक लगा दिए है.यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में गोल्डी, अशोक, भोला सब्जी मसाले समेत 16 कंपनियों के उत्पाद अमानक मिले हैं.
उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मई 2024 में कानपुर स्थित मसाला फैक्ट्रियों से सैम्पल लेकर जांच के लिए आगरा भेजे थे. 16 कंपनियों के 23 उत्पादों की रिपोर्ट अमानक मिली है. जिसके बाद उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई.
यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मई 2024 में कानपुर की मसालों फैक्ट्रियों पर छापा मारा था। इस दौरान 16 कंपनियों के 35 उद्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. 23 की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा अधिक मिली है. मसाले के पैकेट में कीड़े भी मिले हैं.यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के बाद इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है. यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के नमूने फेल होने के बाद सरकार के निर्देश पर सैंपल लिए गए थे. जांच में अशोक और गोल्डी जैसे 16 कंपिनयों के 23 नमूने फेल हो गए. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. विभाग कंपनियों पर केस दर्ज करा सकती है. जुर्माने भी लगाया जा सकता है.