बिहार के इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, लोगों ने जताई ख़ुशी

KAIMUR : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय– गया रेलखंड पर कैमूर के तीन स्टेशन दुर्गावती, भभुआ रोड एवं कुदरा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के दुर्गावती भभुआ रोड और कुदरा स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया था। जहां सांसद और विधायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने 61 करोड़ की लागत से तीनों स्टेशनों का पुनर्विकास कराने के लिए शिलान्यास किया है। इस मौके पर सासाराम लोकसभा से सांसद छेदी पासवान ने बताया कि आज देश भर में 508 स्टेशनों का केंद्र सरकार द्वारा पुनर्निर्माण करा कर न सिर्फ इस राज्य का बल्कि पूरे देश का विकास तेजी से किया जा रहा है। वही मीडिया से बातचीत के दौरान मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि रेलवे आम से लेकर खास लोगों के जीवन में बहुत उपयोगी है। यह ऐसी चीज है जिसका लाभ गरीब गरीब अमीर सबको मिलता है। अभी भी हमारे कैमूर जिला में ऐसी बहुत सारी जगह है। जहां रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है। हम लोग के सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारे जिले में जहां-जहां रेलवे की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है। वहां कनेक्टिविटी पहुंचाया जाए क्योंकि वहां के लोगों  की काफी लंबे समय से रेल की मांग रही है।

खगड़िया और मानसी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए आधारशिला रखा। इसको लेकर खगड़िया और मानसी स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जहां शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भाग लिए। पीएम ने रिमोट के जरिए जैसे ही दोनों स्टेशनो के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किए। वैसे ही मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। आपको बता दें कि खगड़िया और मानसी स्टेशनों का 59 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण का कार्य होगा।जिसमें खगड़िया स्टेशन का 38 करोड़ से और मानसी का 21 करोड़ से। इस मौके पर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के चार स्टेशनों का चयन हुआ है। जिसमें आज दो स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है। आगे महेशखूट और सिमरी बख्तियारपुर का होगा।

Nsmch

सीतामढ़ी स्टेशन को पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 242 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद जिलेवासियों में खुशी की लहर है। जिसका विधिवत शुभारंभ नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। सीतामढ़ी स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू  की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन के दौरान सभापति ने कहा की पूरे भारत के 508 स्टेशन  का चयन किया गया है। जिसमे सीतामढ़ी का चयन कर 242 करोड़ का आवंटन मिलने से हम सभी जिलावासी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते है। उन्होंने कहां की मोदी है तो मुमकिन है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता मोदी मोदी की नारे लगाने लगे। स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा की हमने लगातार भारत सरकार के रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री से मिल कर एवं पत्राचार के माध्यम से यहां के समस्याओं से अवगत कराता था। जिसका यह परिणाम है की आज सीतामढ़ी स्टेशन को पुनर्विकास योजना में चयन कर राशि की आवंटन कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया की अब यह राशि 242 करोड़ की जगह 272 करोड़ कर दी गई है। जिसकी सूचना बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री के माध्यम से मुझे प्राप्त हुआ था। पिंटू ने बताया की यह वह भूमि है जहां माता सीता भूमि के अंदर से प्रकट हुई थी। यह अपने आप में एक तीर्थस्थल है। रेलमंत्री से उन्होंने इस स्टेशन का नाम सीतामढ़ी धाम करने की मांग की है। जिसको लेकर रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री के नाम आवेदन देने की बात कही है जल्द ही इस स्टेशन का नाम भी सीतामढ़ी धाम किया जाएगा यह मुझे भरोसा है। स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस स्टेशन को चार मंजिल का भवन निर्माण के साथ दोनो तरफ मुख्य द्वार का निर्माण किया जाएगा। भवन के दो मंजिल का उपयोग रेलवे के कार्य के लिए किए जाएंगे। वही दो मंजिल यात्री की सुविधा के लिए दिए जाएंगे। इसके साथ पूरे स्टेशन परिसर में पार्किंग, शौचालय, लिफ्ट,एस्केल्टर के साथ सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाएंगे। इस कार्य को पूरा होने में दो वर्ष से तीन वर्ष का समय लगने की उम्मीद है।

जहानाबाद को देर से ही सही मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस स्टेशन को मॉडल बनाने में 23 करोड़ रुपये खर्च होगा। बता दें कि जहानाबाद स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत शामिल किया गया है। जिसमें इस स्टेशन को नए मॉडल के तहत बनाया जाएगा। जिसमें यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। इस स्टेशन पर 2 लिफ्ट लगाये जाएंगे। स्टेशन के बाहर 4000 वर्ग फीट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। रेल अधिकारी ने बताया कि गया पटना रेलखंड पर जहानाबाद एवं तरेगना स्टेशन स्टेशन को नए मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। 2024 के मार्च तक इसके निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। समय अनुसार इसे पूरा कर लिया जाएगा। इधर कार्यक्रम में स्थानीय सांसद और विधायक के नहीं पहुंचने से राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने इसको लेकर एमपी और बिहार पर जमकर निशाना साधा।

कटिहार रेल मंडल के 18 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत आज प्रथम चरण में कटिहार रेल मंडल के कुल नौ स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर, स्थानीय विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से आज बारसोई रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य का  शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारसोई स्टेशन विकसित स्टेशन के साथ साथ नई अत्यधिक यात्री सुविधाओं के अलावा मौजूद सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे। इस अवसर पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 508 स्टेशनों का एक साथ विकास होना निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं स्थानीय विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना से सभी को लाभ मिलेगा। वहीं कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज, दालकोला, जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, कलियागंज, हल्दीबाड़ी तथा समसी स्टेशन को इस योजना के तहत अपग्रेड किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अपग्रेड होने वाले स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ साथ  स्टेशन के दोनों किनारो का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार तथा पुनर्विकास , अच्छी तरह से डिजाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाए, ट्रैफिक सरकुलेशन, इंटर मॉडल एकीकरण, यात्रियों के मार्गदर्शन  के लिए अत्याधुनिक सुविधाए , भूनिर्माण तथा स्थानीय कला और संस्कृति को महत्व देना प्रमुख है।  वही स्थानीय लोगों ने भी इस योजना के तहत बारसोई स्टेशन को जोडे जाने को लेकर सरकार के प्रति अपनी खुशी जाहिर किया है।

औरंगाबाद जिले की अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस स्टेशन का विकास 13 करोड़  रुपए की लागत से किया जाएगा और यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं और रेल सुविधाएं  काफी हद तक बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 3 स्टेशनों अनुग्रह नारायण रोड , रफीगंज और गुरारू का चयन किया गया है।

कैमूर से देवब्रत, खगड़िया से अनिश, सीतामढ़ी से अविनाश, कटिहार से श्याम, जहानाबाद से रितेश और औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट