किरेन रिजिजू को कानून मंत्री से हटाकर पीएम मोदी ने दी सजा ! विभाग बदलने पर पहली बार दी सफाई

DESK. न्यायपालिका और केंद्र सरकार के बीच पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के कई बयानों से विवाद हुआ था. अब मोदी सरकार ने रिजिजू से कानून मंत्री का पद वापस ले लिया है और उनकी जगह अर्जुन मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया है. ऐसे में किरेन रिजिजू को लेकर बार बार यह सवाल उठ रहा था कि क्या मोदी सरकार ने उन्हें कानून मंत्री से हटाकर एक प्रकार से सजा दी है? इस पर अब किरेन रिजिजू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने शुक्रवार को पूरे मामले में सफाई दी है. 

किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं पर भी करारा प्रहार किया. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि विपक्ष निश्चित रूप से मेरी आलोचना करेगा. विपक्ष मेरे खिलाफ बोल रहा है यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह स्थानांतरण कोई सजा नहीं है, यह सरकार की योजना है, यह पीएम मोदी का दृष्टिकोण है.

रिजिजू ने कहा, पीएम मोदी ने मुझे इससे पहले भी मुझे कई अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दे चुके हैं. दरअसल, किरेन रिजिजू के मंत्रालय में बदलाव के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं ने उनपर निशाना साधा था. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने रीजीजू को ‘नाकाम मंत्री’ कहा, वहीं वरिष्ठ वकील एवं राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कानूनों के पीछे के विज्ञान को समझना आसान नहीं है. पूर्व कानून मंत्री सिब्बल ने कहा, ‘‘अब कानून नहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्री. कानूनों के पीछे का विज्ञान समझना सरल नहीं है. अब वह विज्ञान के कानूनों का सामना करेंगे. शुभकामना मेरे दोस्त.’’

Nsmch
NIHER

इन सबकी आलोचना का जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा है कि उन्हें कोई सजा नहीं दी गई है. मोदी सरकार ने स्पष्ट दृष्टिकोण के तहत उन्हें दूसरे विभाग का जिम्मा सौंपा है. वे इसे ठीक से चलाएंगे.