लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम, आज करेंगे मन की बात

NEWS4NATION DESK : दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी फिर 'मन की बात' कार्यक्रम करेंगे। चार महीने के ब्रेक और लोकसभा चुनाव के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम होगा। पीएम आज दिन के 11 बजे जनता के बीच एकबार फिर अपने मन की बात करेंगे।
अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 24 फरवरी को आखिरी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि स्वस्थ्य लोकतांत्रिक परंपराओं के मद्देनजर इसे कुछ समय के लिए रोका जा रहा है।
पीएम ने कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि देश की जनता उन्हें दोबारा सत्ता में पहुंचाएगी और वह फिर मई के आखिरी रविवार को दोबारा 'मन की बात' करेंगे।
हालांति उनका यह कार्यक्रम घोषणा से करीब एक महीने की देरी से शुरू हो रहा है, क्योंकि चुनाव नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी ने 30 मई को ही पीएम पद की शपथ ली थी।
बता दें कि अपने पहले शासनकाल में पीएम मोदी ने 53 बार इस मासिक कार्यक्रम के जरिये राष्ट्र के जनता के बीच रेडियो के माध्यम से अपने मन की बात रखी थी।