शर्मसार हुआ पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र, वाराणसी नगर निगम के फेसबुक एकाउंट पर चला पॉर्न वीडियो

DESK. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र शनिवार को शर्मसार हो गया. वाराणसी नगर निगम के फेसबुक अकाउंट पर एक पोर्न वीडियो अपलोड होने से हर कोई हैरान रह गया. जब तक उसे सोशल मीडिया से हटाया जाता तब तक बड़े स्तर पर वह सर्कुलेट हो चुका था. इससे साइबर सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठा कि कैसे शहर के सबसे प्रमुख संस्थान के ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट पर पोर्न वीडियो अपलोड हुआ. 

बाद में पता चला कि नगर निगम का फेसबुक अकाउंट हैकरों ने निशाना बनाया है. साइबर अपराधियों ने  फेसबुक अकाउंट हैक किया और उस पर ओटीटी प्लेटफार्म के एडल्ट वीडियो क्लिप शेयर कर दिया. बाद में जब इसकी जानकारी नगर निगम को मिली तब कार्यालय में हड़कम्प मच गया. वहीं इसे लेकर लोगों ने नगर निगम को निशाने पर लिया और जमकर ट्रोल किया. 

वाराणसी नगर निगम ने इस मामले में साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है.  नगर निगम पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने वाराणसी सिगरा थाने में पूरे मामले में साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं घटना के सामने आने के बाद लोगों ने इसे लेकर नगर निगम को जमकर ट्रोल किया. चुकी वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इसलिए यहां हुई इस घटना को बड़े स्तर पर वैसे लोगों ने भी देखा जो बनारस घूमने आए थे. 

Nsmch
NIHER

कुछ महीने पूर्व इसी तरह की एक घटना पटना जंक्शन पर देखने को मिली थी. पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर लगे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा था. इसे लेकर रेलवे को लोगों ने निशाने पर लिया था. बाद में कोलकाता की कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया गया और इसमें पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की. अब कुछ वैसा ही मामला वाराणसी में नगर निगम को लेकर हुआ है और यहां भी पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप मच गया.