दिल्ली/ दरभंगा/ अयोध्या धाम- नए वर्ष पर बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जाएगी. इसका रूट दरभंगा से आनंद विहार के लिए होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन शनिवार यानी आज हो रहा है. उम्मीद की जा रही है जल्द ही चक्रधरपुर मंडल में भी नई अमृत भारत ट्रेन की शुरूआत होगी. पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और बिहार में सीतामढ़ी (मां सीता की जन्मस्थली) के रास्ते दरभंगा के बीच चलेगी.
अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से खुलेगी. दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर के रास्ते होते हुए अयोध्या जाएगी और फिर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी. इस तरह से यह अमृत भारत ट्रेन मां जानकी की धरती से होते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगी. इस तरह से मां सीता की धरती का जुड़ाव सीधे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से हो जाएगा.
अमृत भारत ट्रेन का किराया आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से 10-15 फीसदी अधिक रहेगा. लेकिन वंदे भारत से कम होगा.प्रधानमंत्री 30 दिसंबर यानी आज इसको हरी झंडी दिखाएंगे.