PM मोदी 15 अगस्त को लाल किले से झंडा फहराएंगे...इसी के साथ 'भ्रष्टाचारी' की धड़कन रूक जाएगी, BJP ने लालू यादव को दिया करारा जवाब

PATNA: आरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली. आने वाले कुछ महीनों में ही सरकार गिर जायेगी. इस पर बीजेपी ने कड़ा प्रतिकार किया है. भाजपा ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर झंडा फहरायेंगे. इसी के साथ भ्रष्टाचारियों की धड़कनें बंद हो जाएंगी.
झंडा फहराते ही भ्रष्टाचारी की धड़कन रूक जाएगी
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को घबराने वाला सपना आ रहा है. हमारी कामना है कि वे स्वस्थ्य हो जाएं. उनसे पूछा गया कि लालू यादव ने कहा कि अगस्त में मोदी सरकार गिर जायेगी. विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि, ''आप देख लीजिएगा. अगस्त में हमारे प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहरायेंगे. इसी के साथ भ्रष्टाचारी की धड़कन रूक जाएगी''. वहीं प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी सपना देखना छोड़ दें. लालू जी के सपने से देश की सरकार नहीं चल सकती है. ये लोग कमजोर करने वाले लोग हैं. भारत कमजोर होने वाला नहीं है. भारत श्रेष्ठ होकर रहेगा.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू जी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. देश की जनता ने तीसरी दफे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर अपनी इच्छा जता दी है कि नरेंद्र मोदी ही देश के सच्चे सपूत हैं. देश की जनता मोदी में विश्वास करती है. बिहार की जनता मोदी जी और नीतीश जी में विश्वास करती है. बिहार की जनता अपराधियों का राज नहीं चाहती है. 2025 के विस चुनाव में एनडीए विपक्षी इंडी गठबंधन को धूल चटा देगी.